बताया गया है कि तेजगढ़ निवासी भुज्जी अहिरवार दामोदर व परमलाल अहिरवार मोटर साइकल से बनवार गांव जाने के लिए निकले। जब वे 17 मील से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए बाइक सवार जितेन्द्र साहू निवासी सिमरी खुर्द से भिड़त हो गई। जितेन्द्र के साथ उनकी पत्नी मोहिनी भी सवार थीं। आमने सामने से हुई भिड़त में दोनों मोटर साइकलों के परखच्चे उड़े गए। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद भुज्जी अहिरवार और जितेंद्र साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दामोदर, परमलाल अहिरवार व मोहिनी साहू को भर्ती कर लिया गया। जिसमें परमलाल अहिरवार की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
Tags
damoh