पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विप्रेश उर्फ मोनू उम्र 23 वर्ष समदडिय़ा होटल में कार्यरत रहा। जिसकी आज दोपहर फांसी के फंदे पर लाश मिलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोनू फांसी के फंदे पर लटक रहाहै। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्हें प्रेमिका पर शक है। वहीं लिव-इन पार्टनर का कहना है कि विप्रेश ने उसे कमरे में बंद कर बाहर से लॉकर कर दिया था। परिजनों पुलिस को पूछताछ में यह भी कहा कि पिछले दिनों कुछ लोग विप्रेश को मारने के इरादे से उसके कमरे तक पहुंचे थे। उस दौरान उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी। उसने बीच-बचाव कर उन्हें लौटा दिया था। इसके बाद से ही विप्रेश डरा हुआ तनाव में था। परिजन का आरोप है कि विप्रेश की मौत के पीछे वही घटनाक्रम जुड़ा हो सकता है। परिजन ने विप्रेश की प्रेमिका की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि युवती से विप्रेश की पहचान उसके मामा के गांव में हुई थी। जहां से दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और बाद में दोनों साथ रहने लगे। परिवार का दावा है कि विप्रेश सामान्य स्वभाव का था। आत्महत्या जैसा कदम उठाने की कोई वजह ही नहीं थी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमिका ने कहा, मोनू ने कमरा लॉक किया था-
मृतक की प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना वाले दिन विप्रेश ने पहले उस कमरे को बाहर से लॉक किया इसके बाद विप्रेश ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसके परिजन को फोन पर जानकारी दी। सबसे पहले पुलिस अंदर गई। यहां विप्रेश फांसी पर लटका मिला। प्रेमिका के इस बयान को लेकर भी परिजन सवाल उठा रहे हैं।