बरेला हाईवे हादसा: सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, आरोपी चालक की तलाश में पुलिस की दबिश
जबलपुर के बरेला हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि पांच मजदूरों की जान लेने वाली सफेद रंग की कार सिहोरा तहसील के पोंडा गांव की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वाहन की पहचान कर ली है। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 5 हो गयी है।
दीपक सोनी के नाम पर दर्ज है कार, भाई था ड्राइवर
जांच में सामने आया है कि दुर्घटना कारित करने वाला वाहन दीपक सोनी के नाम पर पंजीकृत है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि हादसे के वक्त दीपक का भाई कार चला रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
मजदूरों की मौत से आक्रोश, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
हादसे के समय मजदूर सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में पांचों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के जिलों में भी नाकेबंदी कर तलाश तेज कर दी है।
