जबलपुर में टेनिस का रोमांच: इंदौर और भोपाल को पछाड़कर केंद्रीय कार्यालय और सिंगाजी टीम फाइनल में


जबलपुर। 
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 47वीं अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता (2025–26) का गुरुवार को संस्कारधानी जबलपुर में भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय ज्योति क्लब में आयोजित इस गरिमामय समारोह में खेल भावना और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में बिजली कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 06 टीमें अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं।

अतिथियों ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को दिलाई गई शपथ


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक एसके भागवतकर व मुख्य अभियंता, जबलपुर क्षेत्र एसके गिरिया उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के दौरान उप-महाप्रबंधक वेद प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना, ईमानदारी और नशामुक्त जीवन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि मंजीत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक अनुशासन को भी निखारता है। उन्होंने इस आयोजन को कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा और टीम भावना के संचार का एक सशक्त माध्यम बताया। विशिष्ट अतिथि श्री गिरिया ने भी आपसी समन्वय और कार्य संस्कृति को मजबूत करने में खेल प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर दिया।

मैदानी मुकाबले: जबलपुर और भोपाल का शानदार प्रदर्शन

​शुभारंभ के साथ ही ज्योति क्लब के टेनिस कोर्ट पर रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला शुरू हो गया। प्रथम राउंड के कड़े मुकाबले में मेजबान जबलपुर क्षेत्र ने इंदौर क्षेत्र को पटखनी दी, वहीं एक अन्य मैच में भोपाल क्षेत्र ने बिरसिंहपुर क्षेत्र को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दर्शकों को इन मैचों में जबरदस्त वॉली और सर्विस का तालमेल देखने को मिला।

सेमीफाइनल के नतीजे: फाइनल में केंद्रीय कार्यालय और सिंगाजी ताप विद्युत गृह

​प्रतियोगिता का दूसरा चरण और भी रोमांचक रहा। पहले सेमीफाइनल में केंद्रीय कार्यालय, जबलपुर ने अपनी लय बरकरार रखते हुए मेजबान जबलपुर क्षेत्र को 2–0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सिंगाजी ताप विद्युत गृह, खंडवा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए भोपाल क्षेत्र को 2–0 से पराजित किया। अब प्रतियोगिता का महामुकाबला यानी फाइनल मैच 17 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे केंद्रीय कार्यालय, जबलपुर और सिंगाजी ताप विद्युत गृह, खंडवा के बीच खेला जाएगा। टेनिस प्रेमियों को इस खिताबी भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post