जबलपुर में लॉन टेनिस प्रतियोगिता का भव्य समापन,ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए मप्र की टीम घोषित
जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित 47वीं अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आज ज्योति क्लब में भव्य समापन हुआ। इस वर्ष की प्रतियोगिता में सेंट्रल रीजन जबलपुर की टीम ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्लीन स्वीप किया और लगभग सभी प्रमुख खिताब अपने नाम किए।
सिंगाजी क्षेत्र खंडवा दूसरे और जबलपुर रीजन तीसरे स्थान पर
प्रतियोगिता के परिणामों में सेंट्रल रीजन जबलपुर ने टीम इवेंट में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सिंगाजी क्षेत्र खंडवा दूसरे और जबलपुर रीजन तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में मो. शकील परवेज ने सिंगल्स का खिताब जीता और प्रदीप चौधरी उपविजेता रहे। डबल्स मुकाबले में भी प्रदीप चौधरी और मो. शकील परवेज की जोड़ी ने जीत दर्ज की। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए प्रदीप चौधरी को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के विशेष सम्मान से नवाजा गया।
खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा:गिरिया
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (प्रवर्तन) एसके निगम एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता एसके गिरिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन और टीम वर्क की प्रशंसा करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री संजय अरोरा, मुख्य वित्तीय अधिकारी विक्रम भास्कर सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के समापन पर ऑब्जर्वर महेंद्र सोनी ने ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए प्रदेश की टीम की घोषणा की। चयनित खिलाड़ियों में सेंट्रल रीजन जबलपुर से मो. शकील परवेज, प्रदीप कुमार चौधरी, हर्षवर्धन कोट व विनीत त्रिपाठी शामिल हैं। साथ ही सिंगाजी क्षेत्र से तन्सुख सोलंखी व सुमीत खाडसे, बिरसिंहपुर से राहुल श्रीवास्तव, जबलपुर क्षेत्र से अशोक चौहान और भोपाल क्षेत्र से कौटिल्य बजाज का चयन किया गया है।
