जबलपुर। जबलपुर में बीती रात शहर के बीचो-बीच एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित रैन बसेरा के सामने एक 30 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान सिंधी मोहल्ला, कोतवाली निवासी आकाश उर्फ पप्पू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने आकाश के सिर पर भारी पत्थर से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और पुलिस को वह खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया।
परिजनों के गंभीर आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि आकाश को आखिरी बार तीन युवकों के साथ इस इलाके की ओर आते देखा गया था। परिजनों का सीधा आरोप है कि उन्हीं तीन युवकों ने रंजिश के चलते आकाश की हत्या की है। वारदात की खबर मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस और एफएसएल यानी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। गोहलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की सही पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
