यूजीसी एक्ट के विरोध में जबलपुर में 'हल्ला बोल', छात्रों ने फूंका विरोध का बिगुल,देखें वीडियो


जबलपुर। 
 यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) एक्ट के नए प्रावधानों को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस कानून को छात्र हितों के साथ खिलवाड़ बताते हुए आज शाम आईटीआई चुंगी नाका पर मध्य प्रदेश छात्र संघ  के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार और यूजीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। मध्य प्रदेश छात्र संघ का स्पष्ट रुख है कि यह एक्ट न केवल शिक्षा के व्यवसायीकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों और भविष्य पर भी गहरा प्रहार करेगा।

छात्रों की मांग: जनविरोधी प्रावधान तुरंत वापस हों


आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि यूजीसी एक्ट में किए गए बदलाव छात्रों के भविष्य के लिए घातक हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक इन जनविरोधी प्रावधानों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक यह लड़ाई चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। संगठन ने मांग की है कि सरकार छात्रों की आवाज सुने और शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की साजिश बंद करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मध्य प्रदेश छात्र संघ  के पदाधिकारी और भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। 'यूजीसी एक्ट वापस लो' और 'छात्र एकता जिंदाबाद' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

Post a Comment

Previous Post Next Post