जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों रेल परिवार, जिसमें सेवानिवृत्त भी शामिल हैं, ने गत दिवस वसुधरा रिसोर्ट भड़पुरा भेड़ाघाट में जमकर पिकनिक का लुत्फ परिवार संग उठाया। सि मौके पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी, रिटायर रेल कर्मचारी व उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. रंगारंग गीत-संगीत की धुन पर नृत्य करके सभी रूटीन जिंदगी से परे तरोताजा महसूस करते नजर आये.इस आयोजन के मुख्य संयोजक जे के तिवारी एवं गिरीश राय थे। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग श्रीमती सुमन राय, श्रीमती रजनी तिवारी, श्रीमती ममता शुक्ला, श्रीमती मनीषा पाराशर एवं श्रीमती अंजना अग्रवाल, विनय अग्रवाल का रहा. इन सभी ने कार्यक्रम को अति मनोरंजक बना दिया. कार्यक्रम शुक्रवार 10 दिसमबर की सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित था. नाश्ते से लंच एवं शाम की चाय के बाद समाप्त हुआ. लंच के पश्चिात अति मनोरंजक ढंग से जे के तिवारी द्वारा हाऊजी का कार्यक्रम रखा गया, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया. रेल परिवार विजयनगर प्रतिवर्ष एक अच्छे पिकनिक का आयोजन करता है, इसमें सिर्फ रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य ही भाग लेते हैं।
जबलपुर : रेल परिवार विजयनगर का रंगारंग पिकनिक का आयोजन, रेल फेमिली ने जमकर उठाया लुत्फ (देखें वीडियो)
byKhabarAbhiTak
-
0


