पेंशनरों ने उठाई आवाज: विद्युत मंडल चिकित्सालय के शिविर में सभी कंपनियों के पेंशनर्स को मिले प्रवेश


जबलपुर।
 यूनाइटेड फोरम पेंशनर प्रकोष्ठ (मध्य प्रदेश विद्युत मंडल) ने बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की है। फोरम की जबलपुर इकाई ने मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), पावर मैनेजमेंट कंपनी को एक औपचारिक पत्र लिखकर विद्युत मंडल चिकित्सालय में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविरों के नियमों में बदलाव की मांग की है।

समान रूप से सबको मिले लाभ

​पेंशनर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में आयोजित निशुल्क शिविरों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को समान रूप से नहीं मिल पा रहा है। पत्र में प्रमुख रूप से दो सुझाव दिए गए हैं:​विद्युत मंडल की सभी उत्तरवर्ती कंपनियों  के कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों का निशुल्क परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। यदि भीड़ प्रबंधन की समस्या हो, तो प्रत्येक कंपनी के लिए एक-एक विशेष दिन निर्धारित किया जाए, ताकि पेंशनर सुगमता से अपनी जांच करा सकें। पेंशनरों के हितों की पैरवी करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी आरएस परिहार ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं सभी का अधिकार हैं। इस मांग का पुरजोर समर्थन करने वालों में आरके स्थापक, आईके अग्रवाल, एसके पचौरी और ब्रज विश्वकर्मा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।यूनाइटेड फोरम को उम्मीद है कि प्रशासन इस संवेदनशील विषय पर जल्द निर्णय लेगा, जिससे दूर-दराज से आने वाले वृद्ध पेंशनरों को भटकना न पड़े और वे इस स्वास्थ्य सेवा का पूर्ण लाभ उठा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post