जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने राजकुमार जैन की शिकायत पर अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
विवाद का कारण: गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी
एफआईआर के अनुसार, विवाद की शुरुआत रात करीब 11 बजे बड़कुल स्वीट्स होटल में हुई। स्थानीय निवासी राजकुमार जैन और होटल मैनेजर रोहित राजपूत के बीच खाने के दौरान कहासुनी हो गई। आरोप है कि मैनेजर और उसके साथियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जैन समाज के प्रति अत्यंत अपमानजनक और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने बेसबॉल बैट से हमला कर दिया, जिससे माहौल बिगड़ गया।
सैकड़ों की भीड़ और पुलिस का मोर्चा
अपमानजनक टिप्पणियों की खबर फैलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग बड़ा फुहारा और कमानिया गेट पर जमा हो गए। उग्र भीड़ ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद आरोपी दुकान के भीतर छिप गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि रात 12 बजे के बाद 8 से 10 थानों का स्टाफ और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब भीड़ ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो पुलिस को हालात काबू करने के लिए कड़ा लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव
पुलिस की इस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी और सब-इंस्पेक्टर अनिल गौर सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग आवश्यक था। वहीं, जैन समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई और नाबालिगों पर लाठी चलाने का आरोप लगाया है।
