छिंदवाड़ा नवोदय स्कूल से गायब हुए बच्चे नरसिंहपुर में मिले, इसलिए भागे थे स्टूडेंट्स

छिन्दवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी से लापता हुए दो दसवीं के छात्रों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने छिंदवाड़ा से गायब हुए दो स्टूडेंट को नरसिंहपुर से बरामद किया है. बच्चों ने पुलिस को बताया है कि पढ़ाई का प्रेशर ज्यादा होने की वजह से वे स्कूल छोड़कर चले गए थे. जबकि उनके कमरे से एक पत्र मिला था जिसमें उन्होंने रैंगिंग होने का आरोप लगाया था.

सीनियर पर लगाए रैगिंग के झूठे आरोप?

बुधवार को नवोदय विद्यालय की कक्षा दसवीं में पढऩे वाले दो छात्र स्कूल से अचानक गायब हो गए थे. जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस चौकी सिंगोड़ी में शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं, अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की तो बच्चों के कमरे में एक लेटर मिला था, जिसमें उन्होंने अपने सीनियर छात्र का नाम लिखते हुए रैगिंग की बात कही थी. पत्र में भी लिखा था कि वह 30 दिनों के बाद वापस लौट जाएंगे, इसमें किसी टीचर की कोई गलती नहीं है, कोई उन्हें तलाशने का प्रयास न करें. पुलिस को तभी से दाल में कुछ काला नजर आ रहा था.

 बरामद हुए बच्चे, पुलिस को बताया सच

इस मामले में एसपी अजय पांडे ने सिंगोली पुलिस चौकी के प्रभारी पंकज राय के साथ स्पेशल इन्वेस्टिगेटिविटी टीम गठित की थी पुलिस की मुखबिर और साइबर सेल की मदद से पता लगाया कि बच्चे नरसिंहपुर की तरफ गए हुए हैं दोनों बच्चे नरसिंहपुर से बरामद हो गए हैं बच्चों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई का प्रेशर बहुत ज्यादा था और कवर नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने स्कूल छोड़कर भागने का प्लान बनाया था। हालांकि वे अपने घर जाना चाहते थे लेकिन डर के कारण नहीं गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post