जबलपुर-रीवा इंटर सिटी पर पथराव, मैहर के पास AC कोच के कांच टूटे, बाल-बाल बचे यात्री

जबलपुर। एमपी के जबलपुर से रीवा जा रहा इंटरसिटी सुपरफास्ट  एक्सप्रेस ट्रेन पर बीती रात मैहर स्टेशन से पहले भदनपुर के पास जमकर पथराव किया गया। इस घटना में ट्रेन के एसी कोच की खिड़की के कांच टूट गए। पथराव से यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। याए हालांकि यात्री बाल.बाल बच गए।

                                  खबर है कि जबलपुर से रीवा के लिए रवाना हुई इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जब मैहर से भदनपुर की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने पथराव शुरु कर दिया। अचानक हुए पथराव से एसी कोच की खिड़की के कांच फूट गए। वहीं पथराव से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि  इस मामले में अभी तक मैहर, सतना या रीवा में रेल पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना का एक वीडियो एसी थ्री कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने बनाया था जो आज सामने आया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post