जबलपुर। जिले में जुआ और सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए लार्डगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उजारपुरवा में दबिश देकर जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना
थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया कि 24 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उजारपुरवा में शौचालय के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर 'मन्ना' जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों की पहचान अतुल चौरसिया (मिलौनीगंज), सलमान खान (गोहलपुर), ओमकार वर्मा (माढ़ोताल), राहुल महोरे (उजारपुरवा), गजानंद मेहरा (रांझी), राजेन्द्र सेन (लार्डगंज) और चंद्रका प्रसाद उर्फ मोनू साहू (लार्डगंज) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और फड़ से कुल 8 हजार 950 रुपये नगद एवं ताश के पत्ते जप्त किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस पूरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा, आरक्षक पंकज सनोडिया और इंद्रजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।
