प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो वाहन की रफ्तार काफी तेज रही। इस दौरान अचानक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर एक वाहन को टक्कर मारते हुए सीधे एक घर की दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घर के बाहर धूप ताप रहे युवक मोहम्मद कमरुद्दीन पिता अब्दुल गनी की टक्कर लगने से मौत हो गई। वहीं बोलेरो सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई थी। खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घायलों को बुलेरों से निकालकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
Tags
madhya pradesh