छिंदवाड़ा। एमपी के चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बेनटेक्स ज्वेलरी बेचने वाले रामगिरी गोस्वामी का गला कट गया। उन्हें बचाने तीन ऑपरेशन किए गए। 43 टांके आए हैं। उन्हें लिक्विड डाइट पर रखा गया है। डॉक्टर्स ने तीन महीने आराम करने की सलाह दी है।
बताया गया है कि बेनटेक्स कारोबारी रामगिरी गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ चांदए बीसापुर कला, लिंगा होते हुए छिंदवाड़ा के लिए निकले, जब वे चंदन गांव स्थित शराब भट्टी के पास से गुजर रहे थे, इस दौरान सड़क पर फैला चाइनीज मांझा अचानक उनके गले में लिपट गया, जिससे गला बुरी तरह कट गया। गले में मांझा फंसते ही खून की धार निकल पड़ी, पीछे बैठी पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत अपने दुपट्टे और रुमाल से रामगिरी का गला बांधा और रक्तस्राव रोकने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने रामगिरी के दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी खून रोकने में मदद की। कुछ ही देर में दोस्त मौके पर पहुंचे और उन्हें दोपहिया वाहन से पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आहार नली तक दिखाई देने लगी-
डॉक्टरों के अनुसार चाइनीज मांझे से गला इतनी गहराई तक कट गया था कि आहार नली तक दिखाई देने लगी थी। इलाज के दौरान अलग-अलग समय पर तीन ऑपरेशन किए गए। करीब चार दिन के इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ और फिलहाल रामगिरी खतरे से बाहर हैं।