सागर। एमपी के सागर स्थित मोती नगर क्षेत्र में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर पति के जेल जाते ही दोस्त घर पहुंचा और काम दिलाने का कहकर अपने दो दोस्तों के घर ले गया। जहां पर तीन दिन तक बंधक बनाकर रेप किया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोती नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला उम्र 28 वर्ष के पति बीते दिन किसी मामले में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए। इस दौरान पति का दोस्त देवा विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष जिसका घर पर पहले से आना-जाना था। वह घर आया और काम दिलाने का बहाना करते अपने साथ दोस्त प्रकाश व रवि अहिरवार के कमरे पर ले गया। जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। तीन दिन तक महिला को बंधक बनाकर देवा विश्वकर्मा ने उसके साथ रेप किया। इस बीच महिला मौका पाकर भाग निकली। पति के जेल से बाहर आने पर महिला ने उसे घटनाक्रम के बारे में बताया, इसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी देवा विश्वकर्मा सहित उसके सहयोगी प्रकाश और रवि अहिरवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।