रादुविवि में 25-26 सत्र के लिए नामांकन शुरू, 27 जनवरी के बाद लगेगा डबल चार्ज


जबलपुर।
 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर और प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नामांकन ( की प्रक्रिया आज 19 जनवरी से शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्र 27 जनवरी तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ​यह सुविधा जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी और कटनी जिलों के संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।

​नामांकन से जुड़ी अहम जानकारी

  • महत्वपूर्ण तिथियां: नामांकन 19 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। यदि कोई छात्र इस अवधि में चूक जाता है, तो वह 27 से 29 जनवरी तक 330 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क देकर पंजीकरण करा सकेगा।
  • आवेदन शुल्क: सामान्य नामांकन शुल्क 330 रुपये निर्धारित है। मध्य प्रदेश से बाहर के छात्रों के लिए 4000 रुपये इमिग्रेशन शुल्क देय होगा।
  • प्रमुख पाठ्यक्रम: इस प्रक्रिया में एमबीए (विभिन्न स्ट्रीम), बीबीए, बीसीए, बीएड, एमएड, बी.फार्मा, एमसीए और बीएससी एग्रीकल्चर जैसे पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल होंगे।
  • अनिवार्य शर्त: ऑनलाइन नामांकन के बाद उसकी रसीद की एक प्रति संबंधित कॉलेज या विश्वविद्यालय विभाग में जमा करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post