बताया गया है कि सुरंग देवरी गांव में आचार्य ललित मिश्रा पिछले तीन सालों से इस इलाके में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं। अब तक कई परिवारों की घर वापसी करा चुके हैं। घर वापसी करने वाले परिवारों ने बताया कि कुछ साल पहले वे अलग-अलग कारणों से ईसाई धर्म में चले गए थे। अब उन्होंने अपनी मर्जी से दोबारा अपने मूल धर्म में लौटने का फैसला किया है। इस मौके पर आचार्य ललित मिश्रा ने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उनका मकसद सिर्फ उन लोगों को अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं से दोबारा जोडऩा है जो अपने रास्ते से भटक गए थे। इस कार्यक्रम के दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहे।
Tags
mandla