तीन परिवार के 15 लोगों की घर वापसी, ईसाई धर्म छोड़कर सनातन में लौटे

मंडला। एमपी के मंडला में सुरंग देवरी गांव में स्थित सिद्धेश्वर धाम में तीन परिवारों के 15 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर दोबारा सनातन धर्म अपना लिया। यह घर वापसी कार्यक्रम आचार्य ललित मिश्रा की मौजूदगी में हवन-पूजन व पूरे रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।

                                    बताया गया है कि सुरंग देवरी गांव में आचार्य ललित मिश्रा पिछले तीन सालों से इस इलाके में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं। अब तक कई परिवारों की घर वापसी करा चुके हैं। घर वापसी करने वाले परिवारों ने बताया कि कुछ साल पहले वे अलग-अलग कारणों से ईसाई धर्म में चले गए थे। अब उन्होंने अपनी मर्जी से दोबारा अपने मूल धर्म में लौटने का फैसला किया है। इस मौके पर आचार्य ललित मिश्रा ने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उनका मकसद सिर्फ उन लोगों को अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं से दोबारा जोडऩा है जो अपने रास्ते से भटक गए थे। इस कार्यक्रम के दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post