बताया गया है कि हिन्दू सम्मेलन में प्रवक्ताओं के उद्बोधन के बाद सहभोज का आयोजन किया गया। सभी लोग आपस में चर्चा करते हुए भोजन कर रहे थे। इस दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। जिन्होने हिन्दुओं और हिन्दू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इन टिप्पणियों से आक्रोशित हिन्दू समाज के सदस्यों ने हिन्दूवादी संगठन आक्रोशित हो गए, जिन्होने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विरोध स्वरुप रैली निकाली। उन्होंने लांजी पुलिस थाने में विशेष समुदाय के 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। लांजी पुलिस ने संगठन के सदस्य की शिकायत पर जाहिर हुसैन, आबिद उर्फ राजा हुसैन, सलमान बेग, आसिफ उर्फ कालू हुसैन, जावेद उर्फ बबलू हुसैन, सादिक हुसैन, अहफाज उर्फ कल्लू हुसैन, बबलू वायर मेन, समीन जंहा पति जाहिर हुसैन और खैरूननिशा के खिलाफ धारा 296बी, 351-3, 299 और 191-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
balaghat