जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (डबलूसीआरडबलूडबलूओ) जबलपुर मंडल द्वारा 13 दिसंबर 1997 से दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए आशादीप केंद्र का संचालन किया जा रहा है. यह संस्था मुख्य रेलवे स्टेशन के समीप ही स्थित है। जिसमें दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। संस्था की शुरुआत 13 बच्चों से हुई थी. वर्तमान में 28 बच्चे नियमित रूप से प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। आज 13 दिसंबर 2025 को आशादीप का 28 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेल श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा रही, जिनके द्वारा सभी सदस्यों को बधाई एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें समूह नित्य, एकल नृत्य, मोनो एक्टिंग, फैंसी ड्रेस का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आभा आनंद, श्रीमती सुनीता टेलर, श्रीमती निकिता सिंहा, श्रीमती चंद्रिका ,श्रीमती सुधा तिवारी आदि उपस्थित रही।
WCRWWO जबलपुर के आशादीप केंद्र का 28 वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न, दिव्यांग बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी
byKhabarAbhiTak
-
0

