जबलपुर। यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा RailOne ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
वर्तमान में RailOne ऐप पर R-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में प्रदान किया जा रहा है। अब इस सुविधा को और विस्तारित करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि RailOne ऐप पर R-वॉलेट को छोड़कर अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि, यदि यात्री RailOne ऐप पर R-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करते हैं, तो पूर्ववत 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की व्यवस्था जारी रहेगी।
यह 3 प्रतिशत छूट/बोनस की सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान योजना की प्रगति एवं प्रभाव का आकलन किया जाएगा तथा CRIS द्वारा मई माह में फीडबैक प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु RailOne ऐप में आवश्यक तकनीकी संशोधन किए जाएंगे।
