अम्बेडकर चौक पर गूँजे पेरियार के विचार, देखें वीडियो



महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जबलपुर। सामाजिक न्याय की मशाल जलाने वाले महान क्रांतिकारी और 'आत्मसम्मान आंदोलन' के जनक ईवी पेरियार रामास्वामी नायकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाया गया। अम्बेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर अबाक्स के प्रदेश अध्यक्ष देवेश चौधरी ने पेरियार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जस्टिस पार्टी के संस्थापक पेरियार का पूरा जीवन रूढ़िवादिता और असमानता के खिलाफ संघर्ष को समर्पित था। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पेरियार और बाबा साहब के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैजनाथ कुशवाहा, मनोज बाघमारे, भीमराव साखरे और भारत कोरी ने अपने विचार रखे। साथ ही आरके पात्रों, जेए रामटेके, मूलचंद मोरे, सुरेश वेध, सुरेन्द्र जांबुलकर, जीवन जाटव, संतोष मराठा, एलएन डोंगरे और रवि सावनकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने पेरियार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज में समरसता और समानता लाने की शपथ ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post