जबलपुर। रजा चौक में सोमवार रात रसोई गैस सिलेंडर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें रसोई गैस सिलेंडर से बच्चा गैस सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। पुलिस ने छापा मारा। इस दोरान रिफिल कराने आए ग्राहक पुलिस का रवैया देखकर सिलेंडर लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपी नसीम खान को पकड़ा और उसके कब्जे से गैस सिलेंडर और अन्य सामान जब्त किए।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर रजा चौक में अलमाश रिपेयरिंग सेंटर में नसीम खान की दुकान में घरेलू उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस कम्पनी से खरीदकर गैस के तय दाम से अधिक कीमत लेकर छोटे छोटे गैस सिलेण्डरों में घरेलू उपयोग की एलपीजी गैस भरकर गैस की कालाबजारी की जा रही थी। पुलिस दबिश पर मौजूद ग्राहक अपने सिलेण्डर लेकर भाग गये। दुकान पर गैस रिफिल करने वाले नसीम खान के कब्जे से इलेक्ट्रानिक तराजू, गैस सिलेण्डर, रेग्युलेटर मय सटक तथा एक सप्लाई नोजल के जब्त किया।