
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए रीवा और मुंबई (सीएसएमटी) के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर गुजरेंगी, जिससे इन क्षेत्रो के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक रीवा से सीएसएमटी के लिए स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 1 जनवरी और 8 जनवरी 2026 को रवाना होगी। वापसी में, सीएसएमटी से रीवा के लिए यह ट्रेन शुक्रवार, 2 जनवरी और 9 जनवरी 2026 को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन रीवा से दोपहर 3:50 बजे प्रस्थान करेगी। यह रात 11:20 बजे इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन रात 1:15 बजे इटारसी पहुंचेगी और सुबह 9:45 बजे रीवा पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण और दादर स्टेशनों पर निर्धारित किया गया है। प्रत्येक ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिनमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 एसी टू-टियर, 4 एसी थ्री-टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।