युवक की हत्या कर कचरे के ढेर में फेंकी लाश, रहवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस

 

दमोह। एमपी के दमोह स्थित न्यू दमोह क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कचरा फेंकने पहुंचे रहवासियों ने कचरे के ढेर में खून से लथपथ युवक की लाश देखी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने देखा कि खून से लथपथ एक युवक की लाश कचरे के ढेर के बीच पड़ी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। 

                                  बताया गया है कि न्यू दमोह क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को कचरे के ढेर के बीच फेंक दिया। आज सुबह जब आसपास के लोग कचरा फेंकने पहुंचे तो देखा कि युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है। कचरे के ढेर में लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। पुलिस का कहना है कि न्यू दमोह में देर शाम के बाद लोगों की आवाजाही कम हो जाती है, इस बात का ही फायदा उठाते हुए युवक की हत्या कर लाश को यहां पर फेंक दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के थाना को खबर भेजकर शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह इलाका संवेदनशील है और यहां लगातार अवैध गतिविधियां होती रहती हैं। क्षेत्र में 44 कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए निगरानी की जा रही है। साथ ही खाली पड़े क्वार्टरों में एसएएफ के जवानों को ठहराने की व्यवस्था भी की जा रही है। जिसका उद्देश्य आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा लगातार की जा रही घटनाओं पर अंकुश लगाना है। गौरतलब है कि न्यू दमोह में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर तीन युवकों पर चाकू से हमला कर लूटपाट का प्रयास भी किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post