जबलपुर। शिक्षा के प्रति बच्चों में रचनात्मकता और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकुल बरगी नगर में संकुल स्तरीय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मेले में संकुल के अधीनस्थ विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय उपस्थित रहे। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य किशन रायखेरे ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल मिश्रा और रामकुमार पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिभुवन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
मेले के दौरान विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी और सेमिनार आयोजित किए गए। बच्चों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पर्यावरण लघु नाटिका, और शिक्षाप्रद भाषण दिए। विशेष रूप से मोटे अनाज (मिलेट्स) के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित कविताओं व नाटकों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है। संकुल स्तर पर चयनित छात्र अब विकासखंड और प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आयोजन में जनशिक्षक व कार्यक्रम प्रभारी अफरोज खान, संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा के साथ ही राजकुमार नेमा, इग्नाशी मरकाम, रामकुमारी मरकाम, सत्येंद्र जैन, रघुवेन्द्र प्रताप तिवारी, सुखराम काकोडिया, शान्ति ठाकुर, ललिता तिवारी, नेहा पेठिया, रश्मि सोनी, दिव्या चौकसे, ऋतु शर्मा, आरती दुबे, रत्ना लडिया, सोनू साहू और संजय बाल्मिक सहित समस्त शिक्षक स्टाफ, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

