सिविल लाइंस के खनन कारोबारी के घर पर आयकर की दबिश


सुबह-सुबह पहुंची टीम,नगर निगम समझ रहे थे लोग, निकली इनकम टैक्स रेड

जबलपुर। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खनन कारोबारी राजीव  चड्डा के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। खास बात यह रही कि आयकर विभाग की टीम अपनी गाड़ियों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान 2025 का स्टीकर लगाकर पहुंची थी, जिससे शुरुआत में किसी को भी आयकर छापे की भनक तक नहीं लगी। सुबह तड़के दरवाजे पर टीम की दस्तक से चङङा परिवार पूरी तरह भौचक्क रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीम के पहुंचते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही देर में यह स्पष्ट हो गया कि यह नगर निगम की कोई स्वच्छता टीम नहीं, बल्कि आयकर विभाग की सर्च टीम है। इसके बाद परिवार और आसपास के लोगों में हलचल तेज हो गई।

डिजिटल रिकॉर्ड में बड़े खुलासे होंगे

जब आयकर विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंची, तो गाड़ियों पर लगे स्वच्छता अभियान के पोस्टर को देखकर चौकीदार और पड़ोसियों को लगा कि नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता टीम किसी सर्वे या निरीक्षण के लिए आई है। लेकिन जैसे ही आयकर अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू की, छापे की सच्चाई सामने आ गई। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की यह कार्रवाई खनन कारोबार से जुड़े लेन-देन और आय से संबंधित मामलों की जांच को लेकर की जा रही है। फिलहाल टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और डिजिटल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की सर्च कार्रवाई अभी जारी है। अधिकारियों की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इस छापेमारी से कारोबारी जगत में हलचल मची हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post