लोग सुबह नींद से जागे तो सामने खड़े थे निगमायुक्त!


कमिश्नर ने रांझी की सफाई व्यवस्था देखी, अमले को दी हिदायत

जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को गति देने के लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार सोमवार सुबह अचानक रांझी क्षेत्र में नजर आए। सुबह ठीक 7 बजे जब लोग नींद से जाग रहे थे, उसी समय निगमायुक्त सड़कों पर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। उनका यह औचक दौरा न केवल अधिकारियों बल्कि मैदानी अमले के लिए भी एक स्पष्ट संदेश था कि स्वच्छता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निगमायुक्त ने रांझी क्षेत्र की सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए सफाई की वास्तविक स्थिति देखी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और जहां कमियां नजर आईं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों पर खरा उतारने के लिए सफाई व्यवस्था में निरंतर निगरानी और अनुशासन जरूरी है।

 अतिक्रमण पर दिखाई नाराजगी,जल्द अभियान चलेगा


निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सफाई मित्रों की उपस्थिति की जांच की और सभी को नियमित एवं समयबद्ध ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि शहर की छवि से जुड़ा विषय है।सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमणों पर भी निगमायुक्त ने नाराजगी जताई और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि स्वच्छता व्यवस्था भी प्रभावित होती है। निरीक्षण के दौरान सांची कॉर्नर पर पहुंचकर निगमायुक्त ने दुकानदार को निर्देशित किया कि वहां केवल सांची उत्पादों की ही बिक्री की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित हो सके। इस दौरान अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पोला राव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनिल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त के इस अचानक निरीक्षण से नगर निगम अमले में सक्रियता देखी गई और स्वच्छता अभियान को नई ऊर्जा मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post