पुलिस अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में रहने वाला युवक रामसिंह उम्र 30 वर्ष राजकोट के कानपुर गांव में रहकर खेत में मजदूरी करता रहा। उसी खेत में पीडि़ता के मामा-मामी भी काम करते थे। 4 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे के लगभग खेत में काम कर रहा था। वहीं पर बच्चे खेल रहे थे। आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और पानी की टंकी के पीछे ले गया। रेप की कोशिश असफल होने पर उसने प्राइवेट पार्ट में रॉड घोंप दी। बच्ची की हालत बिगड़ते ही वह भाग निकला। बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजनों सहित अन्य लोग दौड़कर पहुंच गए, देखा तो बच्ची खून से लथपथ छटपटा रही थी। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को खबर दी। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीर से लिया और टीम बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध नजर आ गया। पुलिस ने चाइल्ड काउंसलर, महिला पुलिस व डॉक्टर की मौजूदगी में बच्ची ने आरोपी रामसिंह की पहचान की।
आरोपी की स्वयं की 12 साल की बेटी है-
आलीराजपुर मध्यप्रदेश में रहने वाले आरोपी रामसिंह उम्र 30 वर्ष के दो बेटे व एक 13 साल की बेटी है। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। सरकार के निर्देश हैं कि जल्द चार्जशीट दाखिल कर सख्त सजा दिलाई जाए।