चलती वैन बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे 12 यात्री


समाधि रोड पर मौत को मात: धू-धू कर जली वैन, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

जबलपुर।  गौर के निकट समाधि रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने एक चलती वैन अचानक आग का गोला बन गई। इस वैन में 12 यात्री सवार थे, जो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।

धुआं उठते ही मची चीख-पुकार


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन जब इंस्टीट्यूट के पास पहुंची, तभी अचानक इंजन वाले हिस्से से घना धुआं निकलने लगा। यात्रियों के शोर मचाते ही चालक ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत गाड़ी रोक दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वैन के अगले हिस्से को पूरी तरह घेर लिया। वाहन में सवार सभी 12 यात्री आनन-फानन में बाहर कूदे। यात्रियों का कहना है कि अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी। सुरक्षित बचने के बाद यात्रियों ने इसे अपना 'गुडलक' बताते हुए ईश्वर का आभार व्यक्त किया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

​घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। हादसे के कारण समाधि रोड पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग खोलकर सामान्य कराया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post