रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीती रात स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की गला घोटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में अशरफ मेमन के अलावा एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक युवक शामिल है, जिसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
यह वारदात कोरबा शहर के पास उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा स्थित अशरफ के स्क्रैप यार्ड में हुई। बताया जा रहा है कि रात के समय वहां 8-10 लोग एकत्रित हुए थे। इसी दौरान कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की गतिविधि चल रही थी, जिसके दौरान आपसी विवाद बढ़ा और तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के वक्त अशरफ का पुत्र भी यार्ड के बाहर मौजूद था।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार अशरफ मेमन लंबे समय से अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़ा हुआ था। उस पर हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं। हाल के दिनों में वह मुख्य रूप से राखड़ परिवहन के कारोबार से जुड़ा हुआ था।
