एसआईआर चौपाल लगाकर मतदाताओं को करेंगे जागरूक


जबलपुर।
मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची 2026 का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जबलपुर में यह कार्य समयसीमा में हो इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी दिन.रात लगे हुए हैं। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार सुबह 7 बजे घर से निकलकर वार्डो एवं संभागों में संचालित कार्यो को स्वयं जाकर देख रहे हैं। मंगलवार को निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 3 रामपुर, 4 गोरखपुर और 13 मुख्यालय के कार्यालय पहुंचे और वहां एसडीएम श्री मरावी के साथ संभागीय अधिकारियों, बीएलओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक की। 

निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि गाड़ियों से एनाउंसमेंट कराने के साथ-साथ विधानसभावार शहरी क्षेत्रों के लिए चार रथ तैयार कराये जा रहे हैं, जो शहर के सभी चौराहों, तिराहों एवं अन्य स्थलों में जाकर एसआईआर चौपाल लगाकर मतदाताओं को को जागरूक करेगा। रथों में कम्प्यूटर के साथ ऑपरेटर एवं साउंड माइक की व्यवस्था भी रहेगी, जो फार्म वितरण करने से लेकर भरने वापसी करने की प्रक्रिया को भी बतलाने में सहयोग प्रदान करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post