बिहार : राज्य में नई सरकार का रास्ता हुआ साफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

पटना. बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले मंत्रिपरिषद की औपचारिक बैठक हुई, जो मौजूदा नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक थी। इस बैठक में मंत्रिपरिषद भंग करने का निर्णय लिया गया।

अंतिम कैबिनेट बैठक और इस्तीफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित पुराने सचिवालय पहुंचे, जहां कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री शामिल थे। नीतीश कुमार विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ बैठक स्थल पर पहुंचे थे। बैठक समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन गए और इस्तीफा सौंपा। उनके साथ विजय चौधरी और सम्राट चौधरी भी राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बाहर निकले।

शपथ ग्रहण की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां व्यापक तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post