चंडी मेले में झगड़ा, लाठी मारकर युवक की हत्या
जबलपुर। सिहोरा के चंडी मेला में शुक्रवार रात हुए झगड़े में एक युवक की लाठी मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव खेत में शनिवार की सुबह मिला है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस युवक के साथ मेला घूमने आए उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त भिटौनी निवासी सीताराम गोंटिया के रूप में की है।
पुलिस ने बताया कि गौरहा-भिटौनी गांव के एक खेत में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश लहुलुहान हालत में मिला। गांव में पूछताछ में यह सामने आया है कि शुक्रवार की रात चंडी मेला में युवक का विवाद हुआ था। युवक के शव में चोट के निशान मिले हैं।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और नहीं बल्कि इसी खेत में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया है। घटनास्थल से एफएसएल ने सबूत एकत्र किए हैं। जांच टीम मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
पुलिस का कहना है कि मृतक अपने कुछ परिचितों के साथ मेला देखने गया था। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो अंतिम बार उसके साथ देखे गए थे। पुलिस ने बताया कि मामला पूरी तरह हत्या का प्रतीत हो रहा है। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
