कृषि उपज मंडी में 19 लाख की लूट का मामला
जबलपुर। छह साल कारोबार करने के बाद मुफलिसी में जीवन गुजार रहे दो ऐसे भाईयों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिन पर परिवार की जिम्मेदारी के साथ कर्ज था। हुआ यह है कि आर्थिक रूप से तंग हो गए दोनों भाईयों का लिंक कृषि उपज मंडी से था, वे अच्छे से जानते थे कि यहां व्यापारी खासी रकम लेकर आते-जाते हैं। लिहाजा उन्होंने मौके का इंतजार किया और वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि इस लूट में आरोपी माढ़ोताल के ग्रीन सिटी रोड निवासी मोहित मनवानी उर्फ राहुल और ऋषि मनवानी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से लूट के लगभग 14 लाख रूपए जब्त कर लिए हैं।
पुलिस ने मंडी और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवक मंडी क्षेत्र में पहले भी अक्सर देखे जाते रहे हैं। फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल किया।
पुलिस ने की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि दोनों युवक सीधी के रहने वाले हैं। छह साल पहले जबलपुर आए थे। दोनों ने छोटा सा कारोबार शुरू किया था। धंधे में लगातार घाटा खाने से मकान का कर्ज, पिता की बीमारी और परिवार में आर्थिक संकट से वे परेशान हो चुके थे।
ये थी घटना
बुधवार शाम अनाज व्यापारी का मुनीम विजय साहू बैंक से 19 लाख रुपए निकालकर कृषि उपज मंडी स्थित अपने ऑफिस लौट रहा था। जैसे ही वह गेट नंबर 1 के पास पहुंचा, दो युवकों ने अचानक उस पर लोहे की रॉड से हमला किया। घायल मुनीम के हाथ से पैसों से भरा बैग छुड़ाकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

