फॉलोअप : चश्मदीदों के वीडियो वायरल, पीड़ित का आरोप-अफसर नहीं सुन रहे
जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र के एक ब्यूटीपार्लर में हुई तोड़फोड़ और लूटपाट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष पर मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन इससे पार्लर संचालिका संतुष्ट नहीं है। संचालिका का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर खानापूर्ति कर ली है। लूट का प्रकरण नहीं बनाया है, जबकि उसके बाद चश्मदीद गवाह हैं, जो चीख-चीख कर कह रहे हैं कि पार्लर में लूट हुई है। उधर, पुलिस की दलील है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। लूट के सबूत मिलेंगे तो धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
ये रहा मामला
माढ़ोताल क्षेत्र के आकाश विहार के पार्लर में रविवार को कुछ लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की थी। ब्यूटी पार्लर संचालिका निधि तिवारी का आरोप है कि आरोपियों ने पार्लर का सामान, जेवरात सहित गल्ले से राशि लूट ली थी। सामान पार्लर के बाहर फेंक दिया था। थाना पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की थी, जिससे दूसरे दिन भी तोडफोड़ हुई थी।
ये कहते हैं टीआई
- शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। इसमें जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
नीलेश दोहरे, टीआई, माढ़ोताल