अच्छे दिन... सिपाही को मिलेगी साहब जैसी 'छत'



जबलपुर के दो सौ से ज्यादा आरक्षकों को मिलेंगे पक्के मकान,अगले चरण में बहुमंजिला इमारत की भी तैयारी

जबलपुर। बेहद जर्जर मकानों में जिंदगी काट रहे जबलपुर पुलिस के आरक्षकों के परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्दी ही जबलपुर पुलिस क दो सौ से ज्यादा सिपाहियों को पक्की छत वाले आवास दिए जाएंगे,ठीक वैसे ही जैसे पुलिस के अधिकारियों को दिए जाते हैं। आवासों का निर्माण मप्र हाउसिंग सोसायटी द्वारा तेजी से किया जा रहा है, कहीं-कहीं निर्माण अंतिम चरण में है। ये मकान मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। हालाकि, अभी भी कई पक्की इमारतों में आरक्षकों के परिवार निवास कर रहे हैं,लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में आरक्षकों को आवासों की दरकार है। 

-अभी तक कितना काम हुआ 

प्रथम चरण में राजपत्रित अधिकारियों के 6वीं बटालियन में 48 आवास, अराजपत्रित अधिकारियों के लिए 24 और 96 आरक्षक आवास तैयार हो चुके हैं। दूसरे चरण में अराजपत्रित अधिकारियों के लिए 24 एवं 96 आरक्षक आवास, तीसरे चरण में सिविल लाइंस थाना परिसर में 112 आरक्षक, अराजपत्रित अधिकारियों के लिए लार्डगंज थाना परिसर में 56, 6वीं वाहिनी में 32 एवं 96 आरक्षक आवास बनाकर पुलिस को सौंप दिए गए हैं। पहले पुलिस क्वार्टर 600 फीट तक के होते थे। जबकि अब ये करीब 700 फीट के होंगे।

-मल्टीस्टोरी की भी है प्लानिंग

 आवास योजना के तीसरे चरण में घमापुर थाना परिसर में 96 आरक्षक, हनुमानताल में 30 आरक्षक आवास का निर्माण कार्य जारी है। वहीं, 150 आरक्षक (बहुमंजिला) आवास 6वीं वाहिनी रांझी, 8 अराजपत्रित अधिकारी आवास विजय नगर थाना परिसर, 48 आरक्षक आवास थाना परिसर गोरखपुर, 48 आरक्षक आवास थाना परिसर कोतवाली, 48 आरक्षक आवास, थाना परिसर लार्डगंज व 24 आरक्षक आवास थाना परिसर बरेला में बनेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post