जबलपुर में भीषण धमाका: गैस सिलेंडर फटने से दहशत ,पूरा घर स्वाहा

 



शहपुरा में आसमान तक उठी आग,पूरा घर राख, कई किलोमीटर दूर तक दिखे धुएँ के गुब्बारे,संडे मॉर्निंग में शॉकिंग हादसा 

जबलपुर। रविवार सुबह शहपुरा रेलवे कॉलोनी में ऐसा मंजर दिखा जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक घर में रखे गैस सिलेंडर में लगातार दो भीषण धमाके हुए। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आधा किलोमीटर दूर तक लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते पूरा मकान आग की विशाल लपटों में घिर गया। आसमान में उठते धुएँ के गुब्बारे दूर से ही दिखाई देने लगे। घर के मालिक बेटू श्रीवास्तव और उसका परिवार हादसे के समय बाहर था, जिससे बड़ी जानहानि टल गई। अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को पहुंचने के बाद भी लपटों को शांत करने में लंबा समय लगा।

कैसे हुआ हादसा,मिनटों में तबाही

सुबह करीब 8:30 बजे बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर में लगा हीटर चालू किया और धूप में बाहर चली गई। उसी वक्त घर में गैस सिलेंडर से धीमी लीक हो रही थी। हीटर गर्म हुआ, चिंगारी निकली और आग सीधे सिलेंडर तक पहुँच गई। कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ और आग पूरे घर में फैल गई। स्थानीय लोग पहले तो आवाज से घबरा गए,फिर जब धुआँ उठते देखा तो तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कई लोगों ने बताया कि धमाकों से धरती तक हिल गई। अगर कोई घर के अंदर होता तो बच पाना मुश्किल था।

हादसे ने खोली एक और खतरनाक परत

स्थानीय सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है,शहपुरा के कुछ घरों में  रेलवे स्टेशन से पेट्रोल-डीजल चोरी कर अवैध स्टॉक रखने की गतिविधि चलती है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार खतरा मंडरा रहा है लेकिन कार्रवाई नहीं होती। एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सिलेंडर लीक होना मुख्य कारण लगता है। घर की बच्ची द्वारा हीटर चालू किए जाने के बाद गैस ने चिंगारी पकड़ ली और हादसा हुआ। पुलिस ने मलबे से सबूत जुटाए हैं और विस्तृत जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post