17 वर्षीय छात्र लापता: सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, परिवार परेशान, देखें वीडियो

 




पिता की डांट बनी वजह,कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश

जबलपुर। दमोहनाका पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालकृष्ण परिहार शुक्रवार सुबह अचानक घर से निकल गया और दिनभर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि वह महाराष्ट्र हाई स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। घर से निकलने से कुछ देर पहले नाबालिग और उसके पिता के बीच पढ़ाई को लेकर बातचीत हुई थी, जिसमें पिता ने उसकी पढ़ाई में लापरवाही पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद बालकृष्ण बिना बताए घर से निकल गया और देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। चिंतित परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर शनिवार सुबह कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। परिजन कंट्रोल रूम और स्थानीय दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किस दिशा में गया था। परिजनों का कहना है कि बालकृष्ण ने इससे पहले कभी घर से इस तरह गायब होने का व्यवहार नहीं किया था, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। पुलिस ने नाबालिग का विवरण शहर के सभी थानों और मैदानी टीमों को भेज दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने उसकी तलाश में विशेष टीम लगाई है और बस स्टैंड, स्टेशन, मुख्य बाजार व अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग बढ़ा दी है। परिवार ने लोगों से अपील की है, कि यदि किसी को नाबालिग के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करे। फिलहाल पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि छात्र को सुरक्षित ढूंढकर घर वापस लाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post