ट्राला से टकराई बाइक के परखच्चे उड़े, दो चचेरे भाइयों की मौत, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते वक्त हादसा..!

 

सागर। एमपी के सागर रोड पर देर रात सड़क किनारे ट्राला से टकराई मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो चचेरे भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

                                        पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम इमलिया तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर निवासी बबलू पिता करण सिंह ठाकुर उम्र 30 साल व अरुण पिता हरिराम ठाकुर 28 साल अपने रिश्तेदार के घर ग्राम निरंद्रपुर देवरी जिला सागर तेंरहवी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां से वे देर रात मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हो गए। वे ग्राम डोभी से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गए। ट्राला से टकराने के कारण मोटर साइकल के परखच्चे उड़े गए। वहीं एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे की हालत को देखते हुए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लगी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर सइाकल को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। हादसे की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने बबलू व अरुण को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post