अभियंता संघ ने कंपनी की शिकायत,गरिमा के अनुरूप व्यवहार नहीं करती सीजीएम एचआरए, सिलसिला नहीं रुका तो सड़क पर होगा आंदोलन
जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की बड़ी कुर्सी पर बैठीं महिला अधिकारी के कार्य-व्यवहार से अभियंता संघ इस कदर नाराज है कि संघ ने एक खत भोपाल रवाना कर दिया है। जिसमें संघ ने ना केवल इंजीनियरों,बल्कि कंपनी के अन्य अधिकारियों की पीड़ा लिखी है। दरअसल, कंपनी की महाप्रबंधक संपदा सराफ गुर्जर के कार्य-व्यवहार को लेकर गंभीर शिकायतें उर्जा विभाग के अपर सचिव तक पहुंचाई जा चुकी हैं। इस प्रकरण को लेकर कंपनी के गलियारों में हलचल मची हुई है,लेकिन उपरी तौर पर शान्ति दिखाई दे रही है। अभियंता संघ ने कहा इस पत्र पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर मार्च करेंगे और काम बंद हड़ताल भी की जाएगी।
-क्या है व्यवहार से शिकायत
अभियंता संघ द्वारा भोपाल भेजे पत्र में कहा है कि श्रीमती गुर्जर का कार्य मानव प्रबंधन से संबंधित है,लेकिन वे उस दायरे को तोड़कर फील्ड पर निकलती हैं और इंजीनियरों का अपमान करती हैं। आरोपित है कि वे उन इंजीनियरों को उनका नाम लेकर पुकारती हैं, जो अगले कुछ समय बाद रिटायर हो जाएंगे। शिकायत के अनुसार, कई एक मामलों में श्रीमती गुर्जर ने जूनियर इंजीनियरों के समक्ष ही सीनियर का सम्मान बुरी तरह से कम दिया। शिकायत के अनुसार, श्री गुर्जर ने बैठकों में भी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी पदीय गरिमा के अनुकूल व्यवहार नहीं किया,जिससे सभी व्यथित और निराश हैं। ये एक बार नहीं बार-बार हुआ है और हो रहा है। 6 नवम्बर की बैठक में भी ऐसा ही हुआ था। कुछ एक अधिकारी ऐसे भी हैं,जिन्होंने अपनी पूरी नौकरी बिजली महकमे ही पूरी की है, वो भी श्रीमती गुर्जर के इस रवैये का शिकार हो गये हैं।
-संघ की मांग, वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त हो
इस पत्र के माध्यम से संघ ने कहा कि श्रीमती गुर्जर कनिष्ठ वर्ग की प्रशासनिक अधिकारी हैं,जबकि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के लिए अनुभवी अधिकारी की अत्यंत आवश्यकता है। संघ ने सरकार से कहा कि वे कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी की पोस्टिंग करें और वो अधिकारी बिजली विभाग के कामकाज का जानकार हो।
-हटना पड़ा था तत्कालीन प्रबंध संचालक को
साल 2015-16 में बिजली कंपनी के तत्कालीन प्रबंध संचालक मुकेश गुप्ता को भी अभियंता संघ के विरोध के कारण कुर्सी से हटना पड़ा था। जानकारों ने बताया कि श्री गुप्ता पर भी अपने मातहत वरिष्ठ अधिकारियों से खराब व्यवहार के गंभीर आरोप लगे थे। उस वक्त ये मामला कई दिनों तक चला था।
-फोन नहीं उठाया
इस संबध में बिजली कंपनी की मानव विकास संसाधन अधिकारी संपदा सराफ गुर्जर से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
-सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे
बिजली कंपनी के बैठकों के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं,लेकिन उनके सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमने अपनी बात भोपाल पहुंचा दी है,यदि सकारात्मक परिणाम नहीं दिखे तो सड़क पर उतरेंगे। विकास ‘ाुक्ला, महासचिव, अभियंता संघ
