गोसलपुर के मिनरल्स प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप,एफआईआर दर्ज
जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धमकी गांव स्थित जखोदिया मिनरल्स प्लांट में काम के दौरान हुए गंभीर हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। प्लांट में कार्यरत हॉप्पर ऑपरेटर अविनाश तिवारी का दाहिना हाथ कन्वेयर पुल्ली में फंसकर बुरी तरह कट गया। मामले में पुलिस ने प्लांट प्रबंधक और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अविनाश तिवारी, जो बरगुं तिराहा निवासी हैं, दो वर्षों से प्लांट में कार्यरत थे। 27 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक उनकी ड्यूटी थी। आरोप है कि शिफ्ट इंचार्ज ने उन्हें बेस फ्लोर पर भेजा, जहां लगभग 6 फीट पानी भरा हुआ था। इसी बीच टेल पुल्ली की चेन चेक करने के दौरान अविनाश फिसलकर गिर पड़े और उनका हाथ चलती कन्वेयर पुल्ली में चला गया। उनके साथ मौजूद किसी भी कर्मचारी ने तत्काल मशीन बंद नहीं की, जिस वजह से गम्भीर चोट लगी।
-क्या खामियां सामने आईं
घटना के बाद अविनाश को बाहर निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान उनका हाथ पूरी तरह काटना पड़ा। पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि प्लांट प्रबंधन ने इलाज में कोई मदद नहीं की और न ही तत्काल उचित कार्रवाई की गई।परिवार की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट के मालिक शशांक खजूरिया, प्लांट हेड सौरभ अग्रवाल और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मौके की स्थिति और कर्मचारियों के बयान इस बात की पुष्टि करते हैं कि उस समय बेस फ्लोर पर पानी भरा हुआ था और सुरक्षा के न्यूनतम इंतजाम भी नहीं थे।घटना के बाद मजदूरों में नाराजगी बढ़ गई है और वे प्लांट में सुरक्षित कार्य परिस्थितियों की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
