लूट वारदात में हिस्से में आए दो हजार और पुलिस ने गिरफ्तारी पर रखा था 5 हजार का इनाम


जबलपुर।
व्हीकल मोड़ पर हुई लूटपाट में तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपियों पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस का कहना है कि एक आरोपी वारदात के समय ही पकड़ा गया था। शेष दो आरोपी फरार थे। इनमें एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि लूटी रकम में से उसे मात्र दो हजार रूपए मिले थे और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपए रखे थे।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मई में रामनगर निवासी केशव प्रसाद कठेरिया की रिपोर्ट पर शिब्बू उर्फ नितिन रैकवार तथा नितिन के साथ 2 अन्य लड़कों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी नितिन रैकवार को पूर्व में गिरफ्तार किया था। नितिन के मुताबिक वारदात में शामिल सुल्तान खान और राजा पटेल फरार थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात कंचनपुर निवासी राजा पटेल उर्फ अभिलाष उर्फ कुन्दन को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये छीने हुये रूपयों को आपस मे बांट लेना बताते हुये बताया कि उसे 2 हजार रूपये मिले थे, जो उसने खर्च कर दिये है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post