मंदसौर। नारायणगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर करारी चोट करते हुए एक अंतर-जिला तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इस चूरे की बाजार में कीमत करीब ₹3 लाख बताई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है। पुलिस दल तलाशी के दौरान चौंक गया, जब ट्रैक्टर के टायरों के अंदर विशेष तरीके से छिपाकर रखे गए 150 किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर और डोडाचूरा जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी विनोद मीना ने बताया कि आरोपियों ने तस्करी के लिए बेहद चालाकी से ट्रैक्टर के टायरों को इस्तेमाल किया था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। पुलिस तस्करों के अन्य सहयोगियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह राज्य की सीमाओं से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है।
