सेंधवा (बड़वानी)। मध्य प्रदेश के सेंधवा शहर के पुराने आरटीओ बैरियर स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक पति-पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिलने से सनसनी फैल गई। युवती ने एक माह पहले ही रीवा के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था, वहीं पति प्रताप बीएड कर रहा था.
सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के स्वजनों को भी घटना की जानकारी दी। हालांकि आत्महत्या की घटना के बाद युवती के स्वजनों ने दो घंटे तक शव को नीचे नहीं उतारने दिया उनका आरोप था कि बेटी की मौत संदिग्ध ही है।
पुलिस ने बताया कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतकों के स्वजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो 25 वर्षीय प्रताप पुत्र कुमारिया निवासी ग्राम गुडा चाचरिया चौकी और उसकी पत्नी 23 वर्षीय रिंकी ग्राम उमर्टी वरला थाना का शव नायलान की रस्सी से लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार प्रताप स्वामी विवेकानंद कालेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा था और गोई स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। उसकी पत्नी रिंकी ने रीवा में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सेंधवा भेज दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए थे और पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
