मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के वक्त दो पक्षों में टकराव, एक दूसरे पर किया चाकुओं से हमला, 5 गंभीर
byKhabarAbhiTak-
0
कटनी। कटनी के बस स्टेंड चौकी क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम में आज अंतिम संस्कार के दौरान अफरातफरी व भगदड़ मच गई। जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर उपजे विवाद पर चाकू चल गए। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें पांच लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रबर फैक्टरी क्षेत्र में रहने वाले अक्षु चौधरी, नरेंद्र चौधरी व अनु चौधरी की मोहल्ले के ही छोटू चौधरी, अभिषेक चौधरी व शुभम चौधरी से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते दोनों ही पक्ष एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में रहते थे। आज दोपहर दो पक्षों के लोग एक एक अंतिम संस्कार में शामिल होने मुक्तिधाम पहुंचे, जहां पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच एक दूसरे को घूरने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों और चाकू से हमला कर दिया। हमला होते देख अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। वहीं हमले में एक पक्ष से अक्षु चौधरी, नरेंद्र चौधरी व अनु चौधरी को चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष से छोटू चौधरी और अभिषेक चौधरी को गंभीर चोटें आईं। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मुक्तिधाम पहुंच गए, जिन्होने दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।