अधारताल पुलिस के मुताबिक सुहागी निवासी संतोष मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कछपुरा में एसआर लाईट के नाम से दुकान है। उसके दुकान में अंकित साहू, जो पन्नी मोहल्ला में रहता है। 25 अक्टूबर को वह अपनी दुकान बंद करके अपनी मोटर सायकल से अपने घर पन्नी मोहल्ला जा रहा था। अंकित साहू उसके साथ मे था। तभी रात लगभग 11-30 बजे पन्नी मोहल्ला तिराहा पर आयुष बैरागी, राहुल झारिया, गोविन्द झारिया खड़े थे, जो उसे रोककर शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा। रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर आयुष बैरागी ने बेल्ट से, राहुल झारिया डंडा, गोविन्द झारिया ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर सिर, पैर, पीठ में चोट पहॅुचा दी। अंकित साहू बीच बचााव करने लगा तो तीनों हाथ मुक्कों से मारपीट किये तथा उसकी मोटर सायकल में तोड़फोड़ की। छीनाझपटी में उसका पर्स एवं मोबाइल कहीं गिर गये।
इसी तरह रविवार रात अमखेरा निवासी शैलेन्द्र बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाने का काम करता है। अमखेरा कलारी से पार्टी करने के बाद अकेले पैदल अपने घर आ रहा था। गोदाम फैक्ट्री के सामने मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के आये। उसके साथ गाली गलोज करते हुये शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर तीनो लड़के उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे एक लड़के ने चाकू से हमलाकर दाहिने जांघ एवं वायें हाथ के पंजे तथा नाक में चोट पहॅुचा कर भाग गये।
थाना माढ़ोताल में रविवार रात भोलानगर निवासी आशीष साकेत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। वह लगभग 10-15 बजे घर में खाना खाकर हटलने निकला था। ग्रीन सिटी तालाब ब्रिज के पास उत्कर्ष पटेल एवं कुनाल राजपूत आकर उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे। रूपये देने से मना किया तो दोनों ने चाकू से हमलाकर जांघ में चोटें पहॅुचा दी। गाली गलौज करते हुये भाग गये।
