आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से भी बहस की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पकड़ा गया मजहर खान नाम का ये युवक जिम ट्रेनर है। अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती को हबीबगंज इलाके के एक होटल में लेकर पहुंचा था। होटल में मजहर की जगह उसने अपना नाम बंटी बताया था। खबर हिंदू संगठनों को लगी तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होटल पहुंच गए, युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर अपने साथ थाने लेकर आई।
बंटी नाम बताकर युवती से दोस्ती बढ़ाई-
जानकारी के मुताबिक आरोपी मजहर, विशाल फिटनेस सेंटर में जिम ट्रेनर है। उसने अपना नाम बंटी बताकर युवती से दोस्ती बढ़ाई थी। दोनों की मुलाकात जिम में ही हुई थी। दोस्ती बढऩे के बाद मजहर युवती को लेकर होटल गया था।
पुलिस बोली, युवक से पूछताछ की जा रही-
हबीबगंज पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है। युवती से भी महिला अधिकारी बात कर रही हैं। उसके परिजन को सूचना दी है। युवती के बताए अनुसार आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।