एमपी : गाडरवारा के युवक ने खुद ही काटा था अपना प्राइवेट पार्ट, इसलिये गढ़ी थी झूठी कहानी

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में युवक का रास्ते में रोककर प्राइवेट पार्ट काटे जाने के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक का प्राइवेट किसी बदमाश ने नहीं बल्कि खुद उसी ने काटा था और फिर बदमाशों के द्वारा प्राइवेट पार्ट काटे जाने की मनगढ़ंत कहानी रची थी। पुलिस के इस खुलासे से हर कोई हैरान है क्योंकि घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों गाडरवारा के डोंगरगाव थाना अंतर्गत एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटे जाने का मामला सामने आया था। तब पीडि़त युवक ने आरोप लगाया था कि वो बाइक से जा रहा था तभी 4-5 लोगों ने उसे पकड़ा और झाडिय़ों में ले जाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश की तो युवक की कहानी झूठी निकली है। सच ये है कि युवक ने खुद ही अपना प्राइवेट र्पा काटा था और झूठी कहानी रची थी।

शारीरिक कमजोरी से तनाव में था, इसलिए खुद को किया घायल

पुलिस के मुताबिक युवक ने खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट काटा था और इसकी वजह उसकी शारीरिक कमजोरी थी। युवक शारीरिक कमजोरी की वजह से मानसिक तनाव में था और इसी के कारण वो उस रात ब्लेड लेकर गया था और अपने प्राइवेट पार्ट एवं जांघ पर वार कर खुद को घायल किया था। इसके बाद उसने अपने भाई और पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह किया था। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post