रेवेन्यू कोर्ट से फिर लापता होने लगे 'साहब'

   
राज्य सरकार द्वारा तैयार की गयी व्यवस्था की उड़ी धज्जियां,आम आदमी फिर परेशान हो रहा

जबलपुर। इसी साल जुलाई में तय हुआ था कि रेवेन्यू कोर्ट में तहसीलदार सुबह 10 से ‘ााम के 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बैठेंगे और कुछ दिन तक ये सिलसिला चला भी,लेकिन वर्तमान में नजारा फिर वैसा ही हो गया है। तहसीलदा व नायब तहसीलदार आॅफिस से गायब रहने लगे हैं,जिससे पब्लिक की परेशानियां पुनःबढ़ गयी हैं। दुःखद ये है कि इस व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने प्रयास भी नहीं हो रहे हैं। इस अव्यवस्था का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, जो अब तहसीलदारों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है। सिस्टम फिर पुराने ढर्रे में लौट आया है। 

-इसलिए बनाया था नया सिस्टम

 जनता को परेशानी न हो इसलिए शासन द्वारा नए आदेश जारी कर यह सिस्टम बनाया गया था कि गैर न्यायालय और न्यायालय कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त किए जाएंगे, ताकि न्यायालय कार्य में नियुक्त तहसीलदार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में ही उपस्थित रहे, ताकि न्यायालयीन प्रकरण समय पर निपटाए जा सकें। त्योहार और अन्य कारणों के चलते इसमें एक बार जो शिथिलता आई तो फिर दोबारा सिस्टम पटरी पर नहीं आ सका है और कामकाज पुराने सिस्टम पर चला गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post